दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट देना जायज नहीं : कतर

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान कतर ने कहा है कि इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट और हत्या की अप्रतिबंधित अनुमति देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उक्त बातें कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी (Emir Tamim bin Hamad Al Thani) ने कहीं. Israel Hamas War,Israel Hamas conflict

Emir Tamim bin Hamad Al Thani
अमीर तमीम बिन हमद अल थानी

By IANS

Published : Oct 24, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली : कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी (Emir Tamim bin Hamad Al Thani) ने मंगलवार को कहा कि इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट और हत्या की अप्रतिबंधित अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है.

अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने एक्स पर लिखा, 'हम कहते हैं कि बहुत हो गया, और इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट और हत्या की अप्रतिबंधित अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है. कब्ज़ा, घेराबंदी और बसावट की वास्तविकता को नज़रअंदाज करते रहना स्वीकार्य नहीं है. कतर दोहरे मानकों को स्वीकार नहीं करता है और ऐसा व्यवहार करता है, मानो बच्चों की जान कोई मायने नहीं रखती.'

उन्होंने आगे लिखा, 'कब्ज़ा, घेराबंदी और समझौते के तथ्यों को अनदेखा करना जारी रखना स्वीकार्य नहीं है. हम शांति के समर्थक हैं, हम अंतरराष्ट्रीय वैधता और अरब पहल के प्रस्तावों का पालन करते हैं और हम दोहरे मानकों को स्वीकार नहीं करते हैं.' अमीर ने कहा कि गाजा में जो हो रहा है, वह बहुत खतरनाक है, जिसमें सभी धार्मिक और सांसारिक मूल्यों, रीति-रिवाजों और कानूनों को रौंदना शामिल है.

हमारे समय में, पानी में कटौती, दवा और भोजन को रोकने को पूरे लोगों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने क्षेत्र और दुनिया की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली खतरनाक वृद्धि के खिलाफ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय रुख का भी आह्वान किया. इजरायली सशस्त्र बलों ने जमीनी हमले से पहले गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों, टैंकों ​​और तोपखाने को तैनात किया है, जिसका उद्देश्य 7 अक्टूबर के हमलों के बदले में हमास को कुचलना है.

ये भी पढ़ें - Israel- Hamas War: हमास से रिहा हुई लिफशिट्ज ने कहा- जिंदगी नरक की तरह गुजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details