सोल :उत्तर कोरिया देश के दिवंगत संस्थापक किम इल-सुंग की 111वीं जयंती पर शनिवार को प्योंगयांग में डांस परफॉर्मेस और आतिशबाजी के साथ समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सरकारी कोरियन सेंट्रल टेलीविजन ने कहा कि प्योंगयांग के किम इल-सुंग स्क्वायर में कार्यक्रमों की एक सीरीज आयोजित की जाएगी. लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों और आयोजनों का जिक्र नहीं था.
पढ़ें : UAE Fatwa Council ने कहा शुक्रवार को ईद हुई तो अलग-अलग होगी ईद और जुम्मे की नमाज
उत्तर आमतौर पर हर पांचवीं और 10वीं राजनीतिक वर्षगांठ को प्रमुख समारोहों के साथ चिन्हित करता है. उत्तर के नेता और दिवंगत संस्थापक के पोते किम जोंग-उन के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है. वह इससे पहले 2012 और 2017 में अपने दिवंगत दादा की 100वीं और 105वीं जयंती के अवसर पर सैन्य परेड में शामिल हुए थे. किम जोंग-उन ने पिछले साल अपने दादा के जन्मदिन पर एक जनसभा में भी शिरकत की थी.
पढ़ें : Fire in Bangladesh: बांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाक