दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया के युद्धक विमानों ने द. कोरिया की सीमा के पास भरी उड़ान - उत्तर कोरिया के युद्धक विमानों ने भरी उड़ान

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनातनी बढ़ रही है. उत्तर कोरिया के युद्धक विमानों ने दक्षिण कोरिया की सीमा के पास उड़ान भरी (North Korea flies warplanes).

North Korea flies warplanes
उत्तर कोरिया के युद्धक विमानों ने उड़ान भरी

By

Published : Oct 6, 2022, 4:53 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के 12 युद्धक विमानों ने उसकी सीमा के पास उड़ान भरी है, जिसके जवाब में उन्हें (दक्षिण कोरिया को) 30 सैन्य विमान तैनात करने पड़े.

दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया के आठ लड़ाकू जेट और चार बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी. सेना ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि उत्तर कोरियाई विमानों ने हवा से सतह पर गोलीबारी करने का अभ्यास किया.

इसने कहा कि उत्तर कोरियाई विमानों के उड़ान भरने की प्रतिक्रिया में दक्षिण कोरिया के 30 युद्धक विमान तैनात किए गए. इससे पहले, उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं जबकि दक्षिण कोरिया ने प्रतिक्रिया के तहत कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर अमेरिका और जापान के साथ नौसैनिक अभ्यास किया.

पढ़ें- उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी एक और मिसाइल: रिपोर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details