सियोल : दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिम में समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागी हैं. शनिवार को उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई मिलाइलों को दक्षिण कोरियाई बंदरगाह पर परमाणु हथियारों से लैस अमेरिका की पनडुब्बी के पहुंचने के स्पष्ट विरोध में किया गया दूसरा मिसाइल प्रक्षेपण बताया जा रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने शनिवार को कहा कि प्रक्षेपण स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजे (शुक्रवार जीएमटी 19:00 बजे) शुरू हुए.
दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, जेसीएस ने कहा कि हमारी सेना ने अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग करते हुए और दृढ़ तत्परता बनाए रखते हुए निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है. इससे पहले, बुधवार को उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयांग के पास एक इलाके से कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थी.