टोक्यो: उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से गुरुवार को जापान सागर की ओर एक मिसाइल दागी है. इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस महत्वपूर्ण समय में सभी आवश्यक सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर कोरिया की मिसाइल जापानी क्षेत्र में नहीं गिरी है.
ट्विटर पर जापानी पीएमओ ने पोस्ट किया कि जानकारी इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जनता, विमान समेत अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक जापानी सरकार ने इसको लेकर एक चेतावनी भी जारी की है.चेतावनी में जापान सरकार ने होक्काइडो के निवासियों से कहा कि वो अपने घरों से निकलकर तुरंत ही किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.