दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस से पूरी तरह पार पाने की घोषणा की

उत्तर कोरिया ने मई में कोरोना वायरस संक्रमण के 'ओमिक्रॉन' स्वरूप के मामले देश में सामने आने की पुष्टि की थी. उसने 2.6 करोड़ की आबादी वाले देश में करीब 48 लाख 'बुखार के मामले' सामने आने की जानकारी दी थी.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Aug 11, 2022, 10:43 AM IST

सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी पर पूरी तरह पार पाने की घोषणा करते हुए कहा कि देश की इस सफलता को सार्वजनिक स्वास्थ्य के इतिहास में दर्ज किया जाएगा. वहीं, उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की एक खबर में किम की बहन के हवाले से कहा गया कि उनके भाई को बुखार था और उत्तर कोरिया में इस प्रकोप के लिए उन्होंने सीमा पार दक्षिण कोरिया से भेजे गए 'पर्चों' को दोषी ठहराया. साथ ही, उन्होंने इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बढ़ती आर्थिक कठिनाइयों के बीच किम को देश पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखने में मदद करने के लिए उत्तर कोरिया ने इस प्रकोप को कम दिखाने की कोशिश की है. उनका मानना ​​है कि वैश्विक महामारी से पार पाने की किम की इस घोषणा का मकसद दूसरी चीजों की ओर अब ध्यान आकर्षित करना है. वहीं, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने किम की बहन की टिप्पणी का विरोध करते हुए एक बयान में कहा कि वह उत्तर कोरिया की 'बेहद अपमानजनक और धमकी भरी टिप्पणियों' पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं, जो संक्रमण की उत्पत्ति के उसके 'बेतुके दावों' पर आधारित है.

उत्तर कोरिया ने मई में कोरोना वायरस संक्रमण के 'ओमिक्रॉन' स्वरूप के मामले देश में सामने आने की पुष्टि की थी. उसने 2.6 करोड़ की आबादी वाले देश में करीब 48 लाख 'बुखार के मामले' सामने आने की जानकारी दी थी. उसने केवल 74 लोगों के इससे जान गंवाने की पुष्टि की है. केसीएनए के अनुसार, किम ने बुधवार को अपने भाषण में कहा, हमने (मई से) जब से महामारी के खिलाफ अत्यधिक आपात उपाय अपनाने का अभियान शुरू किया...बुखार के दैनिक मामले जो लाखों की संख्या में सामने आ रहे थे, एक महीने बाद 90,000 से कम हो गए और लगातार कम होते गए और 29 जुलाई से इस घातक बुखार का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें:उत्तर कोरिया में कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों का आंकड़ा 20 लाख

उन्होंने कहा कि इस बीमारी पर इतने कम समय में नियंत्रण और देश को फिर से वायरस मुक्त क्षेत्र बनाना एक अद्भुत चमत्कार है, जिसे दुनिया के सार्वजनिक स्वास्थ्य के इतिहास में दर्ज किया जाएगा.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details