लंदन:भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकी रामकृष्णन (Nobel Laureate Venki Ramakrishnan) को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर प्रतिष्ठित 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया है. ब्रिटेन में रह रहे 70 वर्षीय आणविक जीव विज्ञानी का नाम उन छह व्यक्तियों में शामिल है, जिनका उल्लेख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सितंबर में अपना निधन होने से पहले ऐतिहासिक आदेश में किया था.
नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन ब्रिटेन के 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित
भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकी रामकृष्णन (Nobel Laureate Venki Ramakrishnan) ब्रिटेन रहते हैं. उन्हें 2009 में रसायन का नोबेल पुरस्कार मिला था. 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' ब्रिटिश महारानी या महाराजा द्वारा दिया जाने वाला एक विशेष सम्मान है.
'ऑर्डर ऑफ मेरिट' ब्रिटिश महारानी या महाराजा द्वारा दिया जाने वाला एक विशेष सम्मान है. बकिंघम पैलेस ने शुक्रवार शाम को कहा, 'महाराजा छह व्यक्तियों को आर्डर ऑफ मेरिट प्रदान कर प्रसन्न हैं. इस सिलसिले में नियुक्तियां सशस्त्र बलों, विज्ञान, कला, साहित्य या संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में विशिष्ट योगदान देने को लेकर की गई हैं.'
बकिंघम पैलेस ने कहा, 'इन व्यक्तियों का चयन सितंबर की शुरूआत में किया गया था.' प्रोफेसर वेंकी का जन्म तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था और उन्होंने ब्रिटेन जाने से पहले अमेरिका में विज्ञान की पढ़ाई की थी. उन्हें 2009 में रसायन का नोबेल पुरस्कार मिला था. (पीटीआई-भाषा)