दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Joe Biden On China : कोई साक्ष्य नहीं है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में चीन रूस का साथ देगा: बाइडेन

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अभी तक इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि इस संघर्ष में चीन रूस का साथ देगा या उसे हथियार देगा.

By

Published : Feb 25, 2023, 9:32 AM IST

Joe Biden On China
राष्ट्रपति जो बाइडेन और जेलेंस्की की फाइल फोटो

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में चीन रूस का साथ देगा. शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में जब बाइडेन से यह पूछा गया कि क्या वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चीन युद्ध में रूस का साथ देगा, तो उन्होंने कहा कि अब तक इसका कोई साक्ष्य नहीं है. बाइडेन ने कहा कि पिछले साल उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से इस मामले पर विस्तृत चर्चा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने अभी तक ऐसा किया है.

पढ़ें: Ghulam Nabi Azad Defamatory suit: गुलाम नबी ने जयराम को भेजा ₹ 2 करोड़ के मानहानि का नोटिस

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने पत्रकारों से कहा है कि उसने चीन को रूस को हथियारों की आपूर्ति करते नहीं पाया है. पेंटागन के प्रेस सचिव वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि उन्नत क्षमताएं, हथियार रखने वाले चीन ने सार्वजनिक रूप से अपनी तटस्थता की घोषणा की है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने एमएसएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बाइडेन प्रशासन ने चीनियों को स्पष्ट कर दिया है कि वह रूसियों को घातक हथियार मुहैया कराने के लिहाज से इस युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए.

पढ़ें: Turkey Syria earthquake update: तुर्की-सीरिया भूकंप में मौत का आंकड़ा 50,000 के पार

उन्हें बताया गया है कि यह एक गेम चेंजर होगा और यह कुछ ऐसा होगा जिसके बारे में अमेरिका को गंभीर चिंता होगी. उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है, और हम आशा करते हैं कि उनके पास संदेश जाएगा. बाइडेन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक बार फिर लग रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और ज्यादा घातक रूप ले सकता है.

पढ़ें: Pakistans Crisis: आर्थिक बदहाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान को चमत्कार का इंतजार

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details