वाशिंगटन:पिछले दिनों अमेरिका ने चीन के एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच के रिश्ते और तल्ख हो है. व्हाइट हाउस ने चीन के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें चीन ने आरोप लगाया था कि पिछले साल अमेरिका ने उसकी अनुमति के बिना 10 से अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले गुब्बारे उसके हवाई क्षेत्र में भेजे थे.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि चीनी हवाई क्षेत्र के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं उड़ रहा है. व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के संयोजक जॉन किर्बी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हम चीन के ऊपर निगरानी गुब्बारे नहीं उड़ा रहे हैं. मुझे किसी अन्य विमान के बारे में पता नहीं है, जिसे हम चीनी हवाई क्षेत्र में उड़ा रहे हैं.'
इससे पहले दिन में चीन ने आरोप लगाया था कि पिछले साल अमेरिका ने उसकी अनुमति के बिना 10 से अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले गुब्बारे उसके हवाई क्षेत्र में भेजे थे. उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ऊपर अमेरिकी सरकार के कोई गुब्बारे नहीं हैं - कोई नहीं, एक भी नहीं, किसी भी समय नहीं.'
ये भी पढ़ें-Nepal Transport Workers Protest Against Police: नेपाल में पुलिस की मनमानी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों ने फूंके पुलिस वाहन
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका ने अटलांटिक महासागर के ऊपर चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था. अमिरेकी अधिकारियों ने कहा कि यह एक जासूसी गुब्बारा था, इसने अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.