नोम पेन्ह : दक्षिण कोलंबिया में नदी पार करने के दौरान एक नाव डूबने से कम से कम नौ छात्रों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नोम पेन्ह के दक्षिण-पूर्व में स्थित मेकांग नदी पार करने के दौरान गुरुवार की रात यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दो छात्रों और दो नौका चालकों को सुरक्षित बचा लिया गया था, जबकि दो छात्र अभी भी लापता हैं.
कंडल प्रांत के पुलिस प्रमुख मेजर जनरल छोउन सोचे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और किसी के पास लाइफ जैकेट नहीं थी. गौरतलब है कि नदी के एक टापू पर रहने वाले 12 से 14 साल के ये छात्र बरसात के दिनों में बाकी ग्रामीणों की तरह ही परिवहन के लिए नाव का उपयोग करते हैं.