दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर तोड़ा रिकॉर्ड - नेपाली शेरपा माउंट एवरेस्ट रिकॉर्ड चढ़ाई

नेपाल के एक शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 26वीं बार चढ़ाई की है. उसने अपना ही पिछला रिकॉर्ड धवस्त कर दिया. उसने पहली बार 13 मई, 1994 को एवरेस्ट फतह की थी.

nepalese sherpa kami rita
नेपाली शेरपा कामी रीता

By

Published : May 8, 2022, 4:05 PM IST

काठमांडू : नेपाल के 52 वर्षीय शेरपा, कामी रीता, ने 26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. उसने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी सर्वाधिक बार फतह करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. पर्वतारोहण अभियान से जुड़े लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी. सेवन समिट ट्रेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक डी शेरपा ने कहा कि रीता और उनके 11 शेरपा सहयोगियों के समूह ने 8,848.86 मीटर की ऊंचाई वाली चोटी पर स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे फतह हासिल की.

नेपाली शेरपा कामी रीता

मई से शुरू होने वाले पर्वतारोहण से पहले पर्वतारोहियों की मदद करने के लिए शेरपाओं ने ट्रेकिंग मार्ग के साथ रस्सियों को ठीक करने के लिए भी अभियान चलाया. इस साल नेपाल के पर्यटन विभाग ने एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने के लिए 316 लोगों को परमिट जारी किया है. रीता ने पहली बार 13 मई, 1994 को एवरेस्ट फतह की थी. एवरेस्ट के अलावा, रीता गॉडविन-ऑस्टेन (के2), ल्होत्से, मानसलु और चो ओयू पर्वत चोटियों पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं.

नेपाली शेरपा कामी रीता

ये भी पढ़ें :प्रियंका मोहिते : दुनिया की पांच ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details