काठमांडू (नेपाल) : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal गुरुवार तड़के हैक कर लिया गया. उनके ट्विटर अकाउंट में दहल के प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है, जो प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है. ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal ने NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था कि बुलावा आ गया है. अपना BAKC/सीवरपास तैयार करें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party. इस अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं.
यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है. वैसे हैकर्स ज्यादातर ऐसा करते हैं. जिनको चर्चा में आना होता है. हाल के दिनों में किसी हैकर ने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हैंडल हैक कर लिया था. टीएमसी के हैंडल का भी प्रोफाइल फोटो और डिसक्रिप्शन बदल दिया गया था. टीएमसी के प्रोफाइल फोटो की जगह युग लैब्स की तस्वीर लगी थी. जो की अमेरिका से काम करने वाली एक ब्लॉक चेन कंपनी है.
पढ़ें : TMC Twitter account hacked: टीएमसी का ट्विटर अकाउंट हैक, नाम बदलकर किया यूगा लैब्स