दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल : संसदीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस की बढ़त बरकरार

नेपाल संसदीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस गठबंधन की बढ़त बनी हुई है. नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाते हैं, जबकि शेष 110 आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से निर्वाचित होते हैं. किसी पार्टी को बहुमत की सरकार बनाने के लिए कम से कम 138 सीट की जरूरत होती है.

election in nepal
नेपाल में चुनाव

By

Published : Dec 4, 2022, 3:14 PM IST

काठमांडू : नेपाल के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार धनराज गुरुंग ने सियांग्जा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद गठबंधन ने अपनी बढ़त बनाए रखी है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

गुरुंग ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीएन (यूएमएल) की पद्मा कुमारी आर्यल को हराया. गुरुंग को 31,466 वोट मिले, जबकि कुमारी को 25,839 वोट हासिल हुए.इसके साथ ही नेपाली कांग्रेस ने प्रत्यक्ष चुनाव के तहत प्रतिनिधि सभा की 57 सीट पर जीत हासिल कर ली है और पार्टी सदन में पहले स्थान पर रही है. इसके बाद सीपीएन-यूएमएल का स्थान है, जिसने अब तक 44 सीट पर जीत हासिल की है.

प्रत्यक्ष चुनाव में सीपीएन-माओइस्ट सेंटर को 17 सीट मिली हैं, जबकि सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट को 10 सीट पर जीत हासिल हुई है. अब तक 163 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना पूरी हो चुकी है और मात्र दो सीट पर मतों की गिनती बाकी है.

तीन निर्वाचन क्षेत्रों-सियांग्जा-2, बाजुरा और दोलखा के लिए मतगणना देर से शुरू हुई क्योंकि इन निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न समूहों के बीच विवाद के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाते हैं, जबकि शेष 110 आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से निर्वाचित होते हैं. किसी पार्टी को बहुमत की सरकार बनाने के लिए कम से कम 138 सीट की जरूरत होती है.

पांच दलों वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-माओइस्ट सेंटर, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनमोर्चा शामिल हैं. गठबंधन के पास अब 85 सीट हो गई हैं जबकि विपक्षी सीपीएन-यूएमएल के पास 57 सीट हैं.

ये भी पढ़ें :नेपाल चुनाव में मंत्रियों और 60 सांसदों सहित कई वरिष्ठ नेता हारे; युवाओं ने जीत दर्ज की

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details