काठमांडू: नेपाल के अधिकारियों ने रविवार को भूकंप से प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने की कोशिश की. नेपाल में शुक्रवार देर रात को आए विनाशकारी भूकंप में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई. हिमालयी राष्ट्र के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप के निशान दूर से ही दिखाई दे रहे हैं.
भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 500 किमी पश्चिम में जजरकोट जिले में शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले दर्ज किया गया था. भूकंप के कारण पहाड़ी क्षेत्र में सैकड़ों घर नष्ट हो गये, कई लोगों को शनिवार की रात खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ी. इस त्रासदी में मारे गए कुल 157 लोगों में से अब तक 120 के शव परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं.
भूकंप में लगभग 253 लोग घायल हो गए, जो 2015 के बाद से देश में सबसे विनाशकारी है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' भूकंप से बचे लोगों के लिए एक विशेष राहत पैकेज पर निर्णय लेने के लिए कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. सरकार ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिमी नेपाल, विशेषकर जजरकोट और पश्चिमी रुकुम जिलों में आए विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर राहत, बचाव कार्यों तथा राहत वितरण और अन्य रसद के प्रबंधन के लिए विदेशी मदद लेने की जल्दी में नहीं है.
आपदा के बाद नेपाल के निकटतम पड़ोसियों, भारत, चीन और अमेरिका ने रसद के साथ सहायता की पेशकश की है. वहीं, देश में बचाव दल भेजकर पीड़ितों की तलाश की है. प्रचंड ने शनिवार को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा, 'हमने विदेशी सहायता स्वीकार करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.'