दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Sudan Conflict: अमेरिका ने अब तक 1000 नागरिकों को सूडान से सुरक्षित निकाला - civil war in sudan

सूडान में जारी गृह युद्ध के बीच अमेरिका ने अब तक एक हजार से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित निकाला है. भारत सरकार भी सूडान में फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चला रही है. ऑपरेशन कावेरी के तहत आंध्र प्रदेश के 71 में से 65 लोग सूडान से सकुशल भारत लौट आए हैं.

Sudan Conflict
सूडान हिंसा

By

Published : May 2, 2023, 8:27 AM IST

वाशिंगटन/अमरावती:संयुक्त राज्य अमेरिका ने युद्धग्रस्त सूडान से अब तक एक हजार से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाला है, विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने सोमवार (स्थानीय समय) को जानकारी दी है. अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पटेल ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने सूडान से हिंसा की शुरुआत से एक जहार से अधिक अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.

उन्होंने कहा कि इस प्रयास में खुफिया, निगरानी और टोही शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकों के लिए आपातकालीन सेवाओं में सहायता के लिए कर्मियों को तैनात किया है. 200 से अधिक अमेरिकी सरकारी अधिकारी अमेरिकी नागरिकों के सुरक्षित प्रस्थान की सुविधा के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ इन प्रयासों को समन्वित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

ऑपरेशन कावेरी:संघर्षग्रस्त सूडान में फंसे आंध्र प्रदेश के 71 लोगों में से 65 सकुशल भारत लौट आए हैं. राज्य सरकार के निकाय आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआटीएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी. एपीएनआरटीएस की मुख्य कार्यकारी पी हेमलता रानी ने कहा कि शेष छह प्रवासियों में से एक सूडान बंदरगाह पहुंच गया है और दूसरा सऊदी अरब में जेद्दाह पहुंच गया है. वहीं चार और लोगों के जल्द ही उप-सहारा देश के बंदरगाह शहर पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-सूडान से सुरक्षित फरीदाबाद पहुंचा परिवार, केंद्र सरकार का जताया आभार, बोले- दोबारा वतन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की मदद से उन्हें भारत वापस लाया जाएगा. रानी ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पीला बुखार संबंधी टीकाकरण का प्रमाणपत्र नहीं दिखाने के कारण दिल्ली में एक व्यक्ति और कोच्चि में चार लोगों को पृथकवास में रखा गया है. एपीएनआरटीएस के अध्यक्ष वेंकट एस मेदापति ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोचीन हवाई अड्डों पर उतरे लोगों को राज्य सरकार के खर्च पर उनके गृहनगर भेजा जा रहा है.

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details