वाशिंगटन/अमरावती:संयुक्त राज्य अमेरिका ने युद्धग्रस्त सूडान से अब तक एक हजार से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाला है, विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने सोमवार (स्थानीय समय) को जानकारी दी है. अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पटेल ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने सूडान से हिंसा की शुरुआत से एक जहार से अधिक अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.
उन्होंने कहा कि इस प्रयास में खुफिया, निगरानी और टोही शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकों के लिए आपातकालीन सेवाओं में सहायता के लिए कर्मियों को तैनात किया है. 200 से अधिक अमेरिकी सरकारी अधिकारी अमेरिकी नागरिकों के सुरक्षित प्रस्थान की सुविधा के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ इन प्रयासों को समन्वित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.
ऑपरेशन कावेरी:संघर्षग्रस्त सूडान में फंसे आंध्र प्रदेश के 71 लोगों में से 65 सकुशल भारत लौट आए हैं. राज्य सरकार के निकाय आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआटीएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी. एपीएनआरटीएस की मुख्य कार्यकारी पी हेमलता रानी ने कहा कि शेष छह प्रवासियों में से एक सूडान बंदरगाह पहुंच गया है और दूसरा सऊदी अरब में जेद्दाह पहुंच गया है. वहीं चार और लोगों के जल्द ही उप-सहारा देश के बंदरगाह शहर पहुंचने की उम्मीद है.