दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत - यूएस नेवी का विमान क्रैश

दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. (Navy fighter jet crashes in California desert) अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Navy fighter jet crashes
लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 4, 2022, 9:30 AM IST

कैलिफोर्निया (अमेरिका) : दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नौसेना ने एक बयान में बताया की 'नेवल एयर स्टेशन लेमूर' से एक 'एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट' उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया. हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई.

पायलट की पहचान और दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. ट्रोना, एयर स्टेशन से लगभग 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. वर्ष 2019 में एक 'नेवी सुपर हॉर्नेट' नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान 'डेथ वैली नेशनल पार्क' में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे पायलट की मौत हो गई और पार्क में मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details