नई दिल्ली : मुस्लिम देश यूएई में हिंदुस्तानी नाम, सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन यह सच है. दुबई के शासक, यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने यहां एक इलाके का नाम 'हिंद सिटी' कर दिया है. पहले इस जगह का नाम 'मिहन्द' था. यह आदेश 29 जनवरी को दिया गया था.
जानकारी के अनुसार यह इलाका हिंद-1 से हिंद-4 तक 4 जोन में बंटा हुआ है और यह शहर 83.9 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. बड़ी बात यह है कि जब इस खबर के बारे में भारतीयों को पता चला, तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि भारतीयों के योगदान को स्वीकार करने के लिए दुबई जिले का नाम बदला गया है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इस शहर का नाम बदलने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि अरबी में 'हिंद' के कई अर्थ होते हैं और यह एक पुराना अरबी नाम भी है. इसके अलावा दिलचस्प बात यह भी है कि शेख मोहम्मद की पहली पत्नी का नाम भी 'हिंद' है. शेख मोहम्मद की पहली पत्नी का पूरा नाम हिंद बिन्त मकतूम अल मकतूम है. शेख मोहम्मद ने उनसे 26 अप्रैल 1979 को एक भव्य समारोह में शादी की थी. दोनों के 12 बच्चे थे, जिनमें क्राउन प्रिंस और दुबई के क्राउन के लिए अगली कतार में शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम शामिल हैं.
पढ़ें:VISTARA UNRULY PASSENGER : फ्लाइट में महिला ने की केबिन क्रू से मारपीट, उतारे कपड़े
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शहर का नाम बदलने की उनकी पत्नी एक वजह सकती हैं. इसके अलावा अरबी में हिंद शब्द का मतलब ऊंटों का एक बड़ा समूह भी हो सकता है. 100 या उससे अधिक ऊंटों के समूह को हिंद कहा जाता है. दरअसल, अपनी बेटियों को अरबी में हिंद नाम देने का मतलब यह दुआ करना था कि उसे 100 ऊंट या उससे ज्यादा मिलें. वहीं हिंद भारत को भी संदर्भित कर सकता है. भारतीयों को अरबी लोग हिन्दी कहते हैं.