दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नायडू ने भारत-सेनेगल व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद जताई - नायडू भारत सेनेगल व्यापार संबंध

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत-सेनेगल के बीच द्विपक्षीय व्यापार में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी की उम्मीद जताई. भारत से सेनेगल को निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में कपड़ा, खाद्य पदार्थ, ऑटोमोबाइल और दवा शामिल हैं.

Naidu expects significant growth in India-Senegal trade ties
नायडू ने भारत-सेनेगल व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद जताई

By

Published : Jun 4, 2022, 2:07 PM IST

डकार: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उम्मीद जताई है कि भारत-सेनेगल के बीच द्विपक्षीय व्यापार में आने वाले वर्षों के दौरान महत्वपूर्ण वृद्धि होगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद यह आंकड़ा 2021-22 में रिकॉर्ड 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.
उपराष्ट्रपति ने तीन देशों - गैबॉन, सेनेगल और कतर के अपने के दौरे के दूसरे चरण में यहां शुक्रवार को भारत-सेनेगल व्यापार कार्यक्रम को संबोधित किया.

उनके कार्यालय ने ट्वीट किया, 'उपराष्ट्रपति ने कहा कि महामारी के बावजूद, दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को पार कर गया है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. भारत से सेनेगल को निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में कपड़ा, खाद्य पदार्थ, ऑटोमोबाइल और दवा शामिल हैं. सेनेगल से आयात की जाने वाली मुख्य वस्तुएं फॉस्फोरिक एसिड और कच्चा काजू हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details