दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार की अदालत ने सू ची को भ्रष्टाचार के चार और मामलों में दोषी ठहराया - Suu Kyi guilty in corruption cases

सेना शासित म्यांमार की एक अदालत ने देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के चार और मामलों में दोषी ठहराया. उन्हें चार मामलों में से प्रत्येक में तीन-तीन साल की सजा मिली, लेकिन इनमें से तीन मामलों में सजा एक साथ चलेगी.

म्यांमार
म्यांमार

By

Published : Aug 15, 2022, 6:21 PM IST

बैंकॉक : सेना शासित म्यांमार की एक अदालत ने सोमवार को देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के चार और मामलों में दोषी ठहराया है. अदालत ने उन्हें अतिरिक्त छह साल कैद की सजा सुनाई. एक विधि अधिकारी ने यह जानकारी दी. सुनवाई बंद कमरे में हुई और सू ची के वकीलों को कार्यवाही के बारे में जानकारी का खुलासा करने से रोक दिया गया. अदालत ने सोमवार को संबंधित चार अतिरिक्त मामलों में फैसला किया. सू ची पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सार्वजनिक भूमि को बाजार मूल्य से कम पर किराए पर देने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया तथा धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए मिली दान राशि से एक घर का निर्माण किया.

उन्हें चार मामलों में से प्रत्येक में तीन-तीन साल की सजा मिली, लेकिन इनमें से तीन मामलों में सजा एक साथ चलेगी. इस तरह उन्हें अतिरिक्त छह साल तक जेल में रहना होगा. सू ची ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और उनके वकील फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं. सेना द्वारा उनकी निर्वाचित सरकार को हटाए जाने और फरवरी 2021 में उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद सू ची को पहले ही देशद्रोह, भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों में 11 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details