दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा के बेघर लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले में दो की मौत - कनाडा पुलिस

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध को गोली मार दी गई और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. मुख्य पुलिस अधीक्षक गालिब भयानी ने कहा कि अधिकारियों को गोलीबारी का मकसद और हमलावर व पीड़ितों के बीच का संबंध फिलहाल ज्ञात नहीं है.

Multiple shootings in Canada, suspect in custody: Police
कनाडा में कई जगह गोलीबारी, संदिग्ध हिरासत में : पुलिस

By

Published : Jul 26, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 9:31 AM IST

वैंकूवर: कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के उपनगर वैंकूवर में एक बंदूकधारी ने बेघर लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी से लैंगली के बेडरूम समुदाय क्षेत्र में भगदड़ मच गई. सड़क पर चारों तरफ बिखरा हुआ सामान और पलटी हुई साइकिल देखी जा सकती थी.

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि एक आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान एक व्यक्ति पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध को गोली मार दी गई और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. मुख्य पुलिस अधीक्षक गालिब भयानी ने कहा कि अधिकारियों को गोलीबारी का मकसद और हमलावर व पीड़ितों के बीच का संबंध फिलहाल ज्ञात नहीं है. ऐसे हमले कनाडा में दुर्लभ हैं, जहां सख्त बंदूक कानून लागू है.

पुलिस ने कहा कि घटना में एक महिला भी घायल हुई है और उसकी हालत गंभीर है.

पढ़ें: पोप कनाडा पहुंचे, स्थानीय लोगों से मांग सकते हैं माफी

Last Updated : Jul 26, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details