दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: फिलाडेल्फिया में 8 लोगों को गोली मारी गई, 4 की मौत - अमेरिकी बंदूक कानून

पुलिस के अनुसार, फिलाडेल्फिया में सोमवार रात कई लोगों को गोली मार दी गई. फिलाडेल्फिया पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कई लोग बंदूक की गोली के शिकार हुए हैं. पुलिस प्रवक्ता मिगुएल टोरेस ने सीएनएन को बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में है और एक हथियार बरामद किया गया है. पुलिस प्रवक्ता जैस्मीन रीली ने नेटवर्क को बताया कि छह पीड़ितों को पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और दो को फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 8:44 AM IST

फिलाडेल्फिया : फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर ने स्थानीय पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार रात फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में चार लोग मारे गए. इस घटना में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. फिलाडेल्फिया पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि हो सकता है हमले में कई लोग शामिल रहे हो. पीड़ितों की संख्या भी अभी और बढ़ सकती है.

पुलिस एक सघन तलाशी अभियान चला रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम फिलाडेल्फिया के किंग्सेसिंग में सोमवार रात एक सामूहिक गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. जिन लोगों को गोली मारी गई उनमें कम से कम दो किशोर भी शामिल थे. लेकिन उनकी स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि रात 8:30 बजे से ठीक पहले, एक पुलिस अधिकारी ने गोलियों की आवाज सुनी और साउथ 56वीं स्ट्रीट और चेस्टर एवेन्यू के क्षेत्र में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही थी तो उन्हें जानकारी मिली कि एक और व्यक्ति भी राइफल गोलियां चला रहा है. अधिकारियों ने गोलियों की आवाज सुनने की भी सूचना दी. कुछ ही मिनटों में, पुलिस को कई स्थानों पर चार पीड़ित मिले. उन्हें पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया. थोड़ी देर में चार और पीड़ित घायल अवस्था में निजी वाहन से उसी अस्पताल में पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात 8:40 बजे से ठीक पहले उन्होंने बैलिस्टिक वेस्ट पहने एक पुरुष को पकड़ा.

ये भी पढ़ें

वह साउथ फ्रेज़ियर स्ट्रीट के ब्लॉक संख्या 1600 के पीछे गोली-बारी कर रहा था. उसके पास से एक हैंडगन और गोला-बारूद की अतिरिक्त मैगजीन बरामद भी बरामद की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की ओर से कोई गोली नहीं चलायी गई. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार देर रात तक, शहर में इस साल ब्लाइंड फायरिंग में 212 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, यह संख्या 2022 की इसी अवधि से 19% कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details