दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

6 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, पिछले एक साल से अमेरिकी महिला पति संग भारत में रह रही - टारेंट काउंटी ग्रैंड

इस साल (2023) मार्च में अमेरिका से भागकर भारत आई छह वर्षीय लड़के की मां को ग्रैंड जूरी ने हत्या सहित कई नए आरोपों में दोषी ठहराया है. (a woman from texas charged with murder of 6 year old son, tarrant county grand, Cindy Rodriguez Singh)

a woman from texas
6 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

By PTI

Published : Nov 1, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:01 AM IST

ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद महिला अपने पति और छह बच्चों के साथ भारत भाग कर आ गई. जानकारी के मुताबिक महिला का बच्चा विकलांग था और वह कभी भी स्कूल नहीं गया था. इस वजह से महिला अपने विकलांग बच्चे की देखरेख भी नहीं कर पा रही थी. जिसके चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया.

जानकारी के मुताबिक टेक्सास की रहने वाली महिला सिंडी रोड्रिग्ज-सिंह देश छोड़ने से पहले अपने 6 साल के बेटे के गुम होने पर पुलिस को कई कहानियां सुनाई थीं. अब उसी महिला पर अपने ही बच्चे की हत्या का आरोप लगा है. एवरमैन पुलिस प्रमुख क्रेग स्पेंसर ने कहा कि 38 वर्षीय सिंडी रोड्रिग्ज-सिंह को टारेंट काउंटी ग्रैंड जूरी ने सोमवार को अपने बच्चे की हत्या के मामले में और दो अन्य मामले में दोषी ठहराया गया है. इसके साथ ही महिला को जल्द से जल्द भारत से वापस लौटने का आदेश जारी किया है. बता दें, महिला एक साल से भारत में रह रही है.

पुलिस अधिकारियों ने फोर्ट वर्थ के दक्षिण में स्थित एवरमैन शहर में उसके घर और आसपास के इलाके में तलाशी की थी, लेकिन महिला के बेटे का शव नहीं मिला. वहीं, जांचकर्ताओं का कहना है कि महिला के बच्चे को आखिरी बार अक्टूबर 2022 के अंत में देखा गया था. 38 वर्षीय सिंडी (बच्चे की मां) मार्च महीने से अपने भारतीय मूल के पति अर्शदीप सिंह और अपने छह अन्य बच्चों के साथ भारत में रह रही है.

स्पेंसर ने कहा कि महिला का बच्चा नोएल मानसिक और विकासात्मक विकलांगता से पीड़ित था. इसी के चलते वह कभी स्कूल भी नहीं गया था. उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के सदस्यों ने कहा है कि नोएल के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसकी उपेक्षा की गई, और रोड्रिग्ज-सिंह बच्चे का खाना-पानी बंद कर देती थी क्योंकि उसे उसका डायपर बदलना और फिर देखभाल करना पसंद नहीं था.

ये भी पढ़ें-

Indian national rape in Singapore: सिंगापुर में छात्रा से रेप केस में दोषी भारतीय नागरिक को 16 साल की सजा

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details