दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Moody's Downgrades Ratings Of Five Pakistani Banks : मूडीज ने पाकिस्तान के पांच बैंकों की लॉन्ग डिपॉजिट रेटिंग घटाई, कहा- आर्थिक वातावरण ठीक नहीं - Habib Bank Ltd

पाकिस्तान की आर्थिक हालात फिलहाल सुधरते नहीं दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले आई मुद्रास्फीति के उच्च स्तर पर होने की रिपोर्ट के बाद अब मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने पांच बैंकों की लॉन्ग डिपॉजिट रेटिंग घटा दी है. साथ ही कहा है कि

Moody's Downgrades Ratings Of Five Pakistani Banks
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 5, 2023, 7:05 AM IST

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सीएए 1 से सीएए 3 के लिए पांच पाकिस्तानी बैंकों की लंबी अवधि की जमा रेटिंग घटा दी है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की रेटिंग बताती है कि पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट का बैंकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में जनवरी में मुद्रास्फीति रीडिंग 31.5 प्रतिशत के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर है. केंद्रीय बैंक की रेपोरेट 20 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है. इसके कारण से उधार लेने वालों को बैंकों से लिए गए ऋणों को चुकाने में परेशानी हो रही है.

पढ़ें : Inflation in Pakistan : पाकिस्तान में महंगाई बढ़ती ही जा रही, खाने-पीने के सामान के भाव आसमान पर

रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय संस्थानों में उधारकर्ताओं का एक बड़ा हिस्सा डिफ्लाट कर सकता है. जिससे गैर-निष्पादित ऋणों (एनपीएल) और बैड डेप्ट्स में वृद्धि होगी. जिससे बैंकों की आय प्रभावित होगी. उनकी संपत्ति की गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना है. पाकिस्तान की नकदी-संकटग्रस्त सरकार सबसे बड़ी कर्जदार है. सरकार ने कुल जमा राशि का 85 प्रतिशत कर्ज लिया है. मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक अन्य उधारकर्ताओं में बड़े व्यवसाय और परिवार शामिल हैं. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के अनुसार, डिपॉजिट रेटिंग पर डाउनग्रेड किए जाने वाले पांच बैंकों में एलाइड बैंक लिमिटेड (एबीएल), हबीब बैंक लिमिटेड (एचबीएल), एमसीबी बैंक लिमिटेड (एमसीबी), नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) और यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (यूबीएल) शामिल है.

पढ़ें : Balakot Air Strike Anniversary: पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया तो सेना दुश्मन को देगी मुंहतोड़ जवाब - शहबाज शरीफ

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबर में कहा कि बैंकों की दीर्घकालिक जमा रेटिंग को डाउनग्रेड करने के अलावा, वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने सीएए1 से पांच बैंकों की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा काउंटरपार्टी रिस्क रेटिंग (सीआरआर) को भी सीएए 3 कर दिया है. इसके अलावा, मूडीज ने बैंकों के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (बीसीए) को सीएए1 से सीएए3 तक कम कर दिया है. इसके परिणामस्वरूप, उनकी स्थानीय मुद्रा दीर्घकालिक सीआरआर को बी3 से सीएए2 और उनके दीर्घकालिक काउंटरपार्टी जोखिम आकलन को बी3 से सीएए2 में डाउनग्रेड कर दिया है.

वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बैंकों का डाउनग्रेडिंग पाकिस्तान सरकार की क्रेडिट रेटिंग सीएए1 से सीएए3 तक डाउनग्रेड करने के बाद आया है. हालांकि, मूडीज ने इस हफ्ते की शुरुआत में पाक अर्थव्यवस्था के आउटलुक को नेगेटिव से स्टेबल में बदल दिया था.

पढ़ें : Presidential Candidate Nikki Haley: निक्की हेली का पाकिस्तान और चीन को विदेशी सहायता देने पर बड़ा बयान, मची खलबली

मूडीज द्वारा बैंकों का डाउनग्रेड करना पाकिस्तान में कमजोर आर्थिक वातावरण को प्रदर्शित करता है. मूडीज द्वारा पाकिस्तान के लिए अपने मैक्रो प्रोफाइल को 'बहुत कमजोर +' से 'बहुत कमजोर' में बदल दिया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के आर्थिक वातावरण में गिरावट बढ़ती सरकारी तरलता और जोखिम दोनों को दर्शाती है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गंभीर रूप से निम्न स्तर तक गिर रहा है. ऊंचे मुद्रास्फीति के कारण बिजली की कीमतों की और बढ़ने की आशंका है. मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उच्च ब्याज दरों के कारण उपभोक्ता विश्वास को कम करेंगे. और इसके कारण से बैंकों की कमाई, संपत्ति की गुणवत्ता और पूंजी मेट्रिक्स पर अतिरिक्त दबाव बनेगा.

पढ़ें : Pakistans Crisis: आर्थिक बदहाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान को चमत्कार का इंतजार

पढ़ें : Pakistan Not Learning Lessons From Economic Crisis : पाकिस्तान है कि सुधरता नहीं- पास में पैसे नहीं, पर 'कश्मीर-राग' से परहेज नहीं

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details