दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में लाखों लोग कोरोना से हो रहे संक्रमित, 'इंटरनेट अस्पतालों' को मंजूरी - इंटरनेट अस्पताल

चीन में 20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रोज लाखों की संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं (Millions getting infected by COVID in China). आलम ये है कि 'इंटरनेट अस्पतालों' को मंजूरी दे दी गई है.

COVID in China
चीन में कोरोना

By

Published : Dec 24, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:32 PM IST

बीजिंग : चीन में अस्पतालों में लाखों की संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं और मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिसंबर से संक्रमण के लाखों मामले सामने आए हैं और सरकार ने अब प्रभावित लोगों की मदद के लिए 'इंटरनेट अस्पताल' खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि चिकित्सा केंद्रों पर भार कम हो सके.

अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस सप्ताह मंगलवार तक संक्रमण के लगभग तीन करोड़ 70 लाख नए मामले थे. हांगकांग से प्रकाशित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने खबर दी कि कथित तौर पर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक लीक हुए दस्तावेज के अनुसार एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच 24 करोड़ 80 लाख लोग यानी करीब 17.56 प्रतिशत आबादी कोविड से प्रभावित हुई.

चीन द्वारा इस महीने की शुरुआत में शून्य कोविड नीति में एकदम ढील दिए जाने के बाद देश में संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त वृद्धि हुई है. दो चीनी शहरों में स्वास्थ्य अधिकारी हर दिन लाखों मामलों की सूचना दे रहे हैं.

छिंगदाओ में पांच लाख लोग रोज हो रहे संक्रमित :शहर के स्वास्थ्य आयोग के प्रमुख बो ताओ के अनुसार, पूर्वी प्रांत शेडोंग के छिंगदाओ शहर में हर दिन लगभग 4,90,000-5,30,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं.

बो ने शुक्रवार को कहा कि यह संख्या निगरानी के आंकड़ों पर आधारित है और शनिवार और रविवार को इसके 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. अखबार के अनुसार, दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग के डोंगगुआन में शहर के स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हर दिन 2,50,000 से 300,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं.

इसने कहा कि कंप्यूटर मॉडलिंग पर आधारित संक्रमण दर बढ़ रही है और 'कई चिकित्सा संस्थान तथा कर्मचारी अभूतपूर्व गंभीर चुनौतियों और भारी दबाव का सामना कर रहे हैं.' इस बीच, चीन सरकार ने देश के स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों पर भार कम करने के लिए 'इंटरनेट अस्पतालों' को पहली बार मंजूरी दी है.

20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित :एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बीजिंग में संक्रमण दर पहले से ही अपने चरम पर है और अब जल्द ही शंघाई में भी ऐसे ही हालत देखने को मिल सकते है. इन बड़े शहरों को संक्रमण से उबरने में महीनों लग सकते है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का हवाला देते हुए साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा, चीन में कोविड-19 इतनी तेजी से फैल रहा है कि राजधानी में संक्रमण पहले ही चरम पर पहुंच गया होगा और शंघाई में एक सप्ताह में ऐसा हो सकता है.

फुडान विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विभाग के निदेशक झांग वेनहोंग ने कहा, मुझे लगता है कि शंघाई में संक्रमण एक सप्ताह में चरम पर होगा और एक से दो महीने तक इसका प्रकोप जारी रहेगा. बीजिंग और सिचुआन प्रांत में लगभग आधी आबादी संक्रमित हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है, टियांजिन नगर पालिका और हुबेई, हेनान, हुनान, अनहुई, गांसु और हेबेई प्रांतों में 20 से 50 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है.

यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विज्ञान के चेयर प्रोफेसर बेन काउलिंग के अनुसार, बीजिंग जैसे कुछ शहर पहले ही अपने पीक को पार कर चुके है. मल्टीपल ऑमिक्रॉन वेरिएंट चीन में तेजी से फैल रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसारा बीएफ.7 अब तक का सबसे अधिक फैलने वाला वेरिएंट है.

पढ़ें- चीन में कोरोना से कोहराम, एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख लोगों के संक्रमित होने की आशंका

(इनपुट एजेंसियां)

Last Updated : Dec 24, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details