दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : साथियों की रिहाई की मांग को लेकर आतंकवादियों ने सड़क को रोका - पाकिस्तान

पाकिस्तान में कुख्यात आतंकवादी हबीबुर रहमान ने जेलों में बंद अपने साथियों को छोड़ने के लिए खैबर पख्तूनख्वा को गिलगित-बाल्टिस्तान (Khyber Pakhtunkhwa road block in Pakistan) से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को रोक दिया. इस दौरान एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए.

Militants block road in Pakistan
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने रोका रोड

By

Published : Oct 8, 2022, 5:44 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान की जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा को गिलगित-बाल्टिस्तान से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर (Khyber Pakhtunkhwa road block in Pakistan) दिया, जिससे एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए. मीडिया खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई. सोशल मीडिया पर शुक्रवार को साझा किये गये एक 'ऑडियो क्लिप' में गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) के वरिष्ठ मंत्री अब्दुल्ला बेग को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना कि इस्लामाबाद से गिलगित की तरफ जाते समय आतंकवादियों ने अपने साथियों को जेल से रिहा कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से सड़क को अवरूद्ध कर रखा है.

'डॉन' अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि गिलगित का कुख्यात आतंकवादी हबीबुर रहमान के साथियों ने शुक्रवार को शाम चार बजे डायमेर स्थित चिलास के ठाक गांव में सड़क को अवरूद्ध किया, जिससे दोनों तरफ के पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अपने साथियों की रिहाई की मांग की है, जिसमें नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की निर्मम हत्या की गई.

सूत्रों ने बताया कि जिले के राजनीतिक नेता और अधिकारी आतंकवादियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. बाद में, सोशल मीडिया पर सामने आये गिलगित-बाल्टिस्तान के मंत्री के एक 'ऑडियो क्लिप' में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि कमांडर के साथ बातचीत चल रही है और उसकी दो मुख्य मांगें हैं. उन्होंने कहा, 'पहली मांग उसके साथियों की जेल से रिहाई है और दूसरी मांग, इस्लामी कानून लागू करना है, जिसमें महिलाओं को खेल-कूद की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं हो.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के सांसदों ने प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (Tehreek e Taliban Pakistan) की बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बारे में आगाह किया, जबकि एक सांसद ने हाल में गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित संगठन द्वारा किए जाने वाले आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे के सिलसिले में जानकारी मांगी. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People Party) के सांसद रजा रब्बानी ने सार्वजनिक चिंता के मुद्दे पर सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी से कहा कि वह गृह मंत्री को टीटीपी के साथ शांति वार्ता की वर्तमान स्थिति के बारे में संसद और जनता को बड़े पैमाने पर विश्वास में लेने का निर्देश दें.

इसे भी पढ़ें- यूक्रेन का खारकीव शहर कई धमाकों से दहला

गृह मंत्रालय ने हाल में टीटीपी (TTP) के साथ बातचीत रूक जाने या उसके गुटों द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया था. उन्होंने कहा, 'लोगों को यह जानने का अधिकार है कि समूह के साथ किन परिस्थितियों में बातचीत हुई और यह किस बिंदु पर समाप्त हुई तथा देश को किन खतरों का सामना करना पड़ रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details