दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में बलूचों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया - बलूच प्रदर्शन पाकिस्तान

Baloch protest against Pakistan: बलूचिस्तान के साथ भेदभाव और अत्याचार को लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

Members of Baloch diaspora in US protest against Pakistan outside White House
अमेरिका में बलूचों ने व्हाइट हाउस के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

By ANI

Published : Jan 8, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 8:15 AM IST

वाशिंगटन:बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बलूचिस्तान पर पिछले 75 वर्षों से हुए अत्याचारों के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम पिछले 75 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर किए जा रहे अत्याचारों का विरोध कर रहे हैं. हम यहां उन बलूच परिवारों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिनका अपहरण कर लिया गया था और वे लापता हैं. पिछले 75 सालों से पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर जबरदस्ती कब्जा कर रखा है.

जब उनसे पाकिस्तान में आगामी आम चुनावों से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनावों की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि वहां कभी भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में कभी भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है. बलूचिस्तान के लिए कोई उम्मीद नहीं है. वे सिर्फ अपने उम्मीदवारों को फिर से चुनते हैं. यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है.'

इसके अलावा पाकिस्तान के इस आरोप के जवाब में कि बलूचियों को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाता है, उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि पाकिस्तान ने पहले भी झूठ बोला है और फिर से झूठ बोल रहा है. वे (पाकिस्तान) सिर्फ इतना कहते हैं कि बलूचियों को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाता है, लेकिन उन्होंने कभी कोई सबूत पेश नहीं किया...यह बकवास है.

उन्होंने पहले भी झूठ बोला था और अब भी झूठ बोल रहे हैं. अगर भारत बलूचिस्तान का समर्थन कर रहा होता तो बलूचिस्तान इतना कमजोर नहीं होता. ये सिर्फ ध्यान भटकाने वाली रणनीति हैं. सिंधी फाउंडेशन के सदस्य सूफी लघारी ने कहा कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक यह है कि वे हमेशा भारत को दोषी मानते हैं.

पाकिस्तान की सबसे बड़ी विफलता यह है कि वह हमेशा भारत पर आरोप लगाता है. बलूचिस्तान में हजारों लोग गायब हो गए हैं. क्या आपको लगता है कि यह भारत द्वारा प्रायोजित है? ये बेकार हथियार हैं जिनका वे उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ दोषारोपण, खेल और नकली सिद्धांत हैं. इसीलिए हम इस कठिन मौसम में यहां हैं. हम यहां आए, और हमारे परिवार और बच्चे यहां हैं. यह पाकिस्तान के लिए कहानी का अंत होने जा रहा है और हमें जल्द ही आजादी मिलने वाली है.

व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले युवा बलूच प्रदर्शनकारी सम्मी बलूच ने कहा कि बलूच लोगों के साथ जो कुछ भी हुआ वह अत्याचार और मानवाधिकारों का उल्लंघन है. मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि बलूच नरसंहार हो रहा है और यह विभाजन के बाद से ही हो रहा है. हम यहां इसलिए हैं क्योंकि कई बलूच लोगों की हत्या कर दी गई है. पाकिस्तानी सेना द्वारा उनका नरसंहार और अपहरण कर लिया गया है. आज हम उनके और उनके परिवारों के साथ खड़े होने के लिए यहां हैं क्योंकि उनके साथ जो हुआ वह नृशंस है और मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

ये भई पढ़ें- Baloch PM Naela Quadri To India : 'भारत से हमें बेपनाह मोहब्बत मिली, पर 'टीस' भी कम नहीं'
Last Updated : Jan 8, 2024, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details