दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हापुड़ पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल बीजेपी नेता को मेघालय पुलिस को सौंपा - हापुड़ पुलिस

हापुड़ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष बर्नाड एन मराक उर्फ तूरा के रिंपू को मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया है. बुधवार को मेघालय पुलिस हापुड़ पहुंची, तब औपचारिक विभागीय प्रक्रिया पूरी की गई.

बीजेपी नेता गिरफ्तार
बीजेपी नेता गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 8:01 PM IST

हापुड़ पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल बीजेपी नेता को मेघालय पुलिस को सौंपा



हापुड़ : पुलिस ने बीजेपी नेता बर्नाड एन मराक उर्फ तूरा के रिंपू को मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया. भारतीय जनता पार्टी की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष बर्नाड एन मराक उर्फ तूरा के रिंपू को अपने फार्म हाऊस पर कथित रूप से वेश्यालय चलाने के आरोप में हापुड़ में गिरफ्तार किया गया था.

मेघालय पुलिस ने शनिवार को पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में पूर्व उग्रवादी नेता मराक के फार्म हाऊस पर छापा मारा था, जहां से उसने छह नाबालिगों को मुक्त कराया था और 73 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. तब से मराक फरार चल रहे थे.

बर्नाड एन. मारक के खिलाफ मेघालय की तूरा की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. मंगलवार को बीजेपी नेता को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस को सूचना दे गई थी. पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बर्नाड एन मारक को लाने के लिए मेघालय पुलिस की टीम को रवाना किया था. मेघालय पुलिस के 6 पुलिसकर्मी बुधवार को हापुड़ आए. जिसके बाद आरोपी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया.

पढ़ें : मेघालय: सेक्स रैकेट में शामिल बीजेपी नेता उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details