दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में 40 लोगों की मौत - मध्य माली में 40 लोगों की मौत

मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में कम से कम 40 नागरिकों की मौत हो गई है.

मध्य माली
मध्य माली

By

Published : Jun 20, 2022, 11:01 PM IST

बमाको : मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में कम से कम 40 नागरिकों की मौत हो गई है. सोमवार को एक स्थानीय अधिकारी ने उक्त जानकारी दी. हमले का शिकार हुए गांव के पास स्थित सबसे बड़े कस्बे के मेयर मुलाये गुइंदो ने बताया, 'तीन गांवों- दिआलसोगू, सेगुए और लेसागो पर हथियारबंद लोगों ने हमले किए. वहां क्या हुआ है, यह पता लगाने के लिए जांचकर्ता आज मौके पर पहुंचे हैं.'

अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमले अकसर अल-कायदा से जुड़े संगठन करते हैं. माली की सरकार ने हमले के संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details