दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Suicide Attack At Pakistan : स्वात घाटी में पुलिस थाने पर आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत - Khyber Pakhtunkhwa

मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, यह हमला स्वात घाटी के कबाल पुलिस थाने पर हुआ. जहां हमला हुआ वहीं, पुलिस स्टेशन परिसर में आतंकवाद निरोधी विभाग और एक मस्जिद भी है. खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में 'हाई अलर्ट' पर है.

Suicide attack At Pakistan
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 25, 2023, 6:45 AM IST

पेशावर (पाकिस्तान) :पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस थाने पर हुए 'आत्मघाती हमले' में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी. धमाका स्वात घाटी के कबाल थाने में हुआ. थाना परिसर में आतंकवाद-रोधी विभाग और एक मस्जिद भी है. खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में 'हाई अलर्ट' पर हैं.

पढ़ें : Imran Khan : 'आम चुनावों में देरी के लिए विपक्षी दलों से बातचीत का ढोंग कर रहा है सत्तारूढ़ गठबंधन'

'डॉन' अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार को स्वात के कबाल में आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) पुलिस थाने में हुए 'संदिग्ध आत्मघाती हमले' में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के महीनों में पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म करने के बाद इसी तरह के हमलों का दावा किया है. जियो न्यूज ने बताया कि इससे पहले, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) शफी उल्लाह गंडापुर ने कहा कि थाने के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत नष्ट हो गई.

पढ़ें : भारत में होने वाले एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि घायलों को सैदु शरीफ टीचिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस बीच, आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई. गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा. रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने भी विस्फोट की कड़ी निंदा की है और संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

पढ़ें : 26/11 Mumbai terror attack में वांटेड तहव्वुर राणा की 'स्टेटस कांफ्रेंस' याचिका अमेरिका ने की खारिज

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details