दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गे क्लब में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत - Colorado Springs gay club

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गे क्लब (Colorado Springs gay club) में शनिवार को गोलीबारी (Firing) हुई है. इसमें 23 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 5 की मौत हो गई है.

Shooting at US Colorado Springs gay club
अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गे क्लब में गोलीबारी

By

Published : Nov 20, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 5:08 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गे क्लब (Colorado Springs gay club) में रविवार को गोलीबारी (Firing) हुई है. इसमें 23 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 5 की मौत हो गई है वहीं 18 लोग घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलोराडो स्प्रिंग्स के एक गे नाइट क्लब में रविवार रात को एक बंदूकधारी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

इस मामले की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन वीडियो में क्लब क्यू के बाहर सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती और एंबुलेंस दिखाई दे रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना में कई लोगों को गोली लगी है और कई मौतें हुई हैं. क्लब क्यू- जहां घटना हुई वह खुद को गे एंड लेस्बियन नाइटक्लब बताता है. बता दें कि अमेरिका में इस तरह की वारदात बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले बीती 16 नवंबर को कोलंबिया के क्लब रोज गोल्ड में भी गोलीबारी हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - अमेरिकी विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी, छात्र की मौत

Last Updated : Nov 20, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details