माले: नवनियुक्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि मालदीव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़ाव की नीति के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अपनी नई सरकार को भरपूर समर्थन देने के लिए भारत सहित 49 देशों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया.
इंजीनियर से नेता बने 45 वर्षीय मुइज्जू ने शुक्रवार को एक समारोह में मालदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जिसमें भारत के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू समेत कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि 'आज शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले 49 देशों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 190 से अधिक प्रतिनिधियों के प्रति मेरी हार्दिक सराहना. मैं नई सरकार के प्रति अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा दिखाए गए अपार समर्थन से उत्साहित हूं. हम सहभागिता की नीति के प्रति प्रतिबद्ध हैं.'
रिजिजू के अलावा उद्घाटन समारोह में उपस्थित अन्य दक्षिण एशियाई पड़ोसियों में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद; पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय मामलों के मंत्री मुर्तजा सोलांगी और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ मौजूद थे. चीन के राष्ट्रपति के विशेष दूत और स्टेट काउंसलर शेन यिकिन भी उपस्थित थे.
मुइज्जू ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं कि हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से स्थित द्वीपसमूह राष्ट्र अपनी स्वतंत्रता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए किसी भी 'विदेशी सैन्य उपस्थिति' से 'मुक्त' रहे.
नए विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू के नेतृत्व में नई सरकार हमारी संप्रभुता की रक्षा करने और बेहतर और समृद्ध भविष्य को सुरक्षित करने के लिए साझेदारी को मजबूत करने के लिए काम करेगी.