वाशिंगटन :विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों और मिशनों के खिलाफ धमकी, हिंसा और डराने-धमकाने की घटनाओं को उजागर किया. उन्होंने सवाल किया कि यदि ऐसी ही स्थिति किसी अन्य देश में होती तो क्या प्रतिक्रिया वैसी ही होती. विदेश मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि ओटावा में स्थिति सामान्य नहीं है. शुक्रवार को वाशिंगटन एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारा कहना है कि आज कनाडा में हिंसा का माहौल है, डराने-धमकाने का माहौल है. इसके बारे में गंभीरता से सोचें.'
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, 'हमारे मिशन पर धुआं बम फेंके हैं. हमारे वाणिज्य दूतावास हैं. उनके सामने हिंसा हुई. नागरिकों को निशाना बनाया गया और उन्हें डराया धमकाया गया. पोस्टरबाजी की गई. ऐसी स्थिति को आप क्या सामान्य समझते हैं ?' यह तो हमारे साथ हुआ. यदि यही किसी अन्य देश के साथ हुआ होता तो वे इस पर क्या प्रतिक्रिया देते? मुझे लगता है कि यह पूछना उचित सवाल है.'