दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लेबनान के साथ समुद्री सीमा को लेकर इज़राइल ने किया ऐतिहासिक समझौता

इज़राइल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के बीच समुद्री सीमा को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है. लेकिन अब इज़राइल के प्रधानमंत्री येर लापिद (Israel's Prime Minister Yair Lapid) ने जानकारी दी है कि उनके देश में पड़ोसी लेबनान के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है.

इज़राइल और लेबनान के बीच समझौता
इज़राइल और लेबनान के बीच समझौता

By

Published : Oct 11, 2022, 3:39 PM IST

यरूशलम: इज़राइल के प्रधानमंत्री येर लापिद (Israel's Prime Minister Yair Lapid) ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने पड़ोसी देश लेबनान (Lebanon) के साथ साझा समुद्री सीमा को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है. अमेरिका ने इसके लिए हुई वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी.

प्रधानमंत्री लापिद ने समझौते को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि 'यह समझौता इज़राइल की सुरक्षा को मजबूत करेगा और इज़राइल की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचाएगा. इसके अलावा हमारी उत्तरी सीमा में स्थिरता सुनिश्चित करेगा.'

पढ़ें:जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री से की मुलाकात; शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत के महत्व पर दिया जोर

इज़राइल (Israel) के 1948 में अस्तित्व में आने के बाद से ही लेबनान और इज़राइल के बीच समुद्री सीमा को लेकर विवाद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देश भूमध्य सागर के लगभग 860 वर्ग किलोमीटर (330 वर्ग मील) क्षेत्र पर दावा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details