दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लेबनान में मारा गया सऊदी अरब के एक विपक्षी दल का नेता - लेबनान सऊदी अरब विपक्षी दल नेता हत्या

लेबनान की राजधानी बेरूत में सऊदी अरब के एक विपक्षी दल के संस्थापक सदस्य की हत्या कर दी गयी. पार्टी ने एक बयान में कहा , ‘हत्या की खबर के बाद से पार्टी और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.’

Leader of a Saudi Arabian opposition party killed in Lebanon
लेबनान में मारा गया सऊदी अरब के एक विपक्षी दल का नेता

By

Published : Jul 11, 2022, 9:50 AM IST

बेरूत: सऊदी अरब के एक विपक्षी दल ने रविवार को कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में उसके एक संस्थापक सदस्य की हत्या कर दी गयी. ‘नेशनल असेंबली पार्टी’ ने कहा कि उसके संस्थापक सदस्य माने अल-यामी ‘संदिग्ध परिस्थितियों’ में मारे गए हैं. पार्टी ने एक बयान में कहा , ‘हत्या की खबर के बाद से पार्टी और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.’

बयान में ये भी कहा गया, ‘पार्टी इस देश के लोगों को खतरे में डालने, उन्हें निर्वासन में और असुरक्षित वातावरण में रहने के लिए मजबूर करने के लिए सऊदी अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराती है.’ बयान के अनुसार, लेबनान के आंतरिक सुरक्षा बलों ने एक बयान जारी कर कहा कि अल-यामी के दो भाइयों ने शनिवार शाम दक्षिणी बेरूत के उपनगर दहियाह में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. दोनों भाई हिरासत में हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से अल-यामी की हत्या की है.

ये भी पढ़ें-भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है: विदेश मंत्रालय
(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details