कुआलालंपुर: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में शुक्रवार तड़के एक कैंपसाइट पर भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 से अधिक लापता हैं. राहत और बचाव जारी है. मलेशियाई इनसाइट ने यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस के अनुसार, सुबह 7 बजे तक 51 पीड़ितों के लापता होने की सूचना मिली थी और बचाव के प्रयास जारी हैं.
इस बीच, न्यू स्ट्रेट टाइम्स ने बताया कि घटना से समय मौके पर कुल 79 लोग कैंपसाइट में थे. दमकल और बचाव विभाग ने एक अपडेट में कहा कि 23 लोग भूस्खलन से बचाए गए, जबकि तीन घायल हो गए. फेसबुक पोस्ट में कहा गया, 'अग्निशमन विभाग और स्वैच्छिक अग्नि संघ, निजी अग्निशमन विभाग, पुलिस, मलेशियाई नागरिक सुरक्षा बल, स्वास्थ्य मंत्रालय और स्मार्ट ( SMART) टीम जैसी अन्य एजेंसियों की सहायता से खोज और बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं.'
तीन एकड़ के अनुमानित क्षेत्र के साथ भूस्खलन की ऊंचाई 30 मीटर ऊंची होने का अनुमान है. न्यू स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेलांगोर फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के निदेशक दातुक नोराजम खामिस ने कहा कि 2:24 बजे संकट की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी तड़के 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचने लगे.