दुबई/नई दिल्ली : कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का शनिवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस बारे में कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने जानकारी दी. हालांकि निधन की घोषणा से ठीक पहले टेलीविजन में कुरान की आयातों के साथ प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी. कुवैती राज्य टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा गया कि बड़े दुख के साथ हम कुवैत राज्य के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन दुख जताया है. पीएम ने एक्स में एक पोस्ट में कहा है कि निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. हम शाही परिवार, नेतृत्व और कुवैत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन पर भारत सरकार ने रविवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
हालांकि अधिकारियों ने मौत का कोई कारण नहीं बताया है. वहीं कुवैत के उप शासक और उनके सौतेले भाई शेख मेशाल अह अहमद अल जाबेर, जो अब 83 साल के हैं, को अगला अमीर घोषित किया जा सकता है. बता दें कि शेख नवाफ अलह अहमद अल सबा ने नबंवर में एक बीमारी की वजह से अस्पताल ले जाया गया था. इसे पहले राज्य द्वारा संचालित समाचार में बताया गया था कि उन्होंने मार्च 2021 में चिकित्सा जांच के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा की थी.