दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी में शरणार्थियों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, एक की मौत, पांच घायल - आश्रय केंद्र में चाकू से हमला जर्मनी

जर्मनी के एक आश्रय केंद्र में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने 31 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

attack at asylum shelter Germany
आश्रय केंद्र में चाकू से हमला जर्मनी

By

Published : Jun 27, 2022, 5:51 PM IST

बर्लिन:दक्षिणी जर्मनी में शरण मांगने वालों के एक आश्रय केंद्र में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए. जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार हमलावर कथित तौर पर आश्रय केंद्र का ही निवासी था और उसने रविवार शाम को केंद्र के विभिन्न कमरों का दरवाजा खटाया. जब लोगों ने दरवाजा खोला तो हमलावर ने उनपर चाकू से वार कर दिया.

इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पांच लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारियों ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि जर्मन गोपनीयता नीति के अनुरूप उसका नाम उजागर नहीं किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि सोमवार सुबह फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details