दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा में खालिस्तानियों ने भारतीय राजनयिकों को बनाया निशाना, जारी किया 'Kill India' पोस्टर

खालिस्तानी समर्थकों ने सेन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी है. तो वहीं, कनाडा के टोरंटो में कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने 'किल इंडिया' नाम के पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं. कनाडा सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है और कहा है कि कनाडा सरकार भारतीय दूतावास के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

kill india poster in canada
खालिस्तान

By

Published : Jul 4, 2023, 11:52 AM IST

हैदराबाद:कनाडा के टोरंटो में कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने 'किल इंडिया' नाम के पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं. इस पोस्टर में जहां 8 जुलाई को होने वाली आजादी रैली की जानकारी दी गई है, वहीं निज्जर की हत्या के लिए दूतावास के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरुद्वारा साहिब के बाहर खड़ी गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

खालिस्तानी समर्थकों ने जारी किया पोस्टर:खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जारी किए गए पोस्टर में कनाडा के ओटावा में भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त संजीव कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास अपूर्व श्रीवास्तव की तस्वीरें हैं. फोटो के साथ पोस्टर पर लिखा है, 'टोरंटो में हत्यारे'. खालिस्तानियों की इस हरकत का कनाडा में ही सिखों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है.

पोस्टर को गंभीरता से ले रही है कनाडा सरकार:सोशल मीडिया पर खालिस्तानियों के पोस्टर वायरल होने के साथ ही इन्हें टोरंटो में चिपकाने पर कनाडा सरकार ने भी संज्ञान लिया है. कनाडा के विदेश मंत्री मिलोनी जॉली ने कहा कि कनाडा सरकार भारतीय दूतावास के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार भारतीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह संपर्क में है. उन्होंने यह भी कहा कि 8 जुलाई को विरोध प्रदर्शन की योजना के बारे में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा संदेश स्वीकार्य नहीं है. कनाडा के विदेश मंत्री के इस बयान को भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

भारत सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया:पोस्टरों पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत इस मुद्दे को कनाडा के साथ उठाएगा और चेतावनी देगा कि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने से द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे अपने साझेदार देशों के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया सरकार से भी कहा है कि वह खालिस्तानियों को जगह न दे क्योंकि उनकी (खालिस्तानियों की) कट्टरपंथी सोच हमारे लिए अच्छी नहीं है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम पोस्टरों का मुद्दा उन सरकारों के सामने उठाएंगे. पिछले हफ्ते जयशंकर ने खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से कनाडा के इनकार के लिए वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया था. खालिस्तान समर्थकों ने 8 जुलाई को टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर मार्च करने की भी धमकी दी है.

ये भी पढ़ें-

खालिस्तानियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग:उधर, खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने एक बार फिर अमेरिका के फ्रांसिस्को में दुस्साहस किया है. कट्टरपंथियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी है. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमेरिकी विदेश विभाग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. जानकारी के अनुसार खालिस्तानी कट्टरपंथियों के एक समूह ने 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details