दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Khalistani elements protest: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा उतारने का प्रयास किया - खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों

लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग में फहराए गए तिरंगे को हटाने का प्रयास किया. इसपर भारत सरकार की ओर से ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया गया है.

Etv BharKhalistani elements protest at indian high commission in london action against  amritpal singhat
Etv Bhar लंदन में भारतीय उच्चायोग में खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा उतारने का प्रयास कियाat

By

Published : Mar 20, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:07 AM IST

लंदन: खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया. उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का यह प्रयास नाकाम रहा और तिरंगा शान से लहरा रहा है. लंदन पुलिस ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने कहा कि उसे इलाके में हुई एक घटना की जानकारी मिली है लेकिन उसने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

इस बीच, भारत ने अपने उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर ब्रिटिश सरकार के सामने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और परिसर में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाया. टूटी हुई खिड़कियों और ‘इंडिया हाउस’ की इमारत पर चढ़ने वाले लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. घटनास्थल के वीडियो में एक भारतीय अधिकारी उच्चायोग की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से झंडा पकड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ब्रिटेन से सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई, जिससे ये तत्व उच्चायोग परिसर में दाखिल हुए. इस संबंध में उन्हें विएना कन्वेंशन के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों की याद दिलाई गई.' पंजाब में खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस, तथाकथित 'जनमत संग्रह 2020' आयोजित कर रहा है.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी कट्टर नेता अमृतपाल सिंह अभी गिरफ्तार नहीं, 78 समर्थक गिरफ्तार, पंजाब में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद

भारत ने दिल्ली में वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया:लंदन में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तानी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग में भारतीय झंडा नीचे उतारने की खबरों को लेकर भारत ने रविवार रात दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास में कथित घटना को लेकर राजनयिक को कड़ा संदेश दिया. पता चला है कि ब्रिटेन उच्चायोग के उप प्रमुख को विदेश मंत्रालय ने तलब किया क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर हैं. एलिस ने ट्वीट किया, 'मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details