दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Khalistan Supporters Protest : कनाडा में बेलगाम खालिस्तान समर्थक, दूतावास के बाहर तिरंगे का अपमान - खालिस्तान समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

कनाडाई नागरिक और सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की कथित संलिप्तता के विरोध में कनाडा के वैंकूवर शहर में भारत के महावाणिज्य दूतवास के बाहर लगभग 75 लोगों ने रैली निकाली. पढ़ें पूरी खबर...

India Canada Relations
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. ( तस्वीर क्रेडिट: एक्स/@KirkLubimov)

By ANI

Published : Sep 26, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 12:15 PM IST

ओटावा : भारत और कनाडा के गतिरोध के बीच खलिस्तान समर्थकों की गतिविधियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मंगलवार को कनाडा के वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर दर्जनों खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की और तिरंगा भी जलाया. इससे पहले इससे महीने की 18 तारीख को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं. कनाडा के पीएम ने वहां की संसद में बयान दिया था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था.

प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे लहराए. जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने दूतावास के बाहर तेज आवाज में खालिस्तान के समर्थन वाले गीत बजाये और नारे लगाये. उनमें से कुछ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कूड़े के डिब्बे में भारत का झंडा भी जलाया. रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह का विरोध प्रदर्शन टोरंटो में भी किया गया.

कनाडा स्थित सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी निज्जर की हत्या की सार्वजनिक जांच की मांग कर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन कनाडा के कई शहरों में खालिस्तान समर्थकों की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन की श्रृंखलाओं में से एक था.

सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व सिख संगठन ने पहले ही इस तरह के विरोध प्रदर्शन की चेतावनी जारी की थी और सतर्कता बरतने का आह्वान किया था. एक बयान में, विश्व सिख संगठन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह सिद्धू ने हरदीप सिंह निज्जर के हत्यारों को खोजने का आह्वान किया.

सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजिंदर सिंह सिद्धू ने प्रदर्शन के दौरान अपने एक संबोधन में कहा कि अगर समुदाय के सदस्य असुरक्षित महसूस करते हैं या हिंसा भड़काने के प्रयास देखते हैं, तो हम उन्हें तुरंत कानून प्रवर्तन से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

इससे पहले, वैंकूवर पुलिस विभाग ने खालिस्तान समर्थकों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के आसपास की सड़क को बंद कर दिया था. सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हॉवे स्ट्रीट पर वैंकूवर की इमारत में भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध करते हुए अवरोधक लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें

एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में वैंकूवर पुलिस ने कहा कि होवे स्ट्रीट डब्ल्यू कॉर्डोवा और डब्ल्यू हेस्टिंग्स स्ट्रीट के बीच वाहन यातायात बंद है. कृपया अगली सूचना तक वैकल्पिक मार्ग की योजना बनाएं. बाद में दिन में, वैंकूवर पुलिस ने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा कि होवे स्ट्रीट अब सभी वाहन यातायात के लिए खुला है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details