ओटावा : भारत और कनाडा के गतिरोध के बीच खलिस्तान समर्थकों की गतिविधियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मंगलवार को कनाडा के वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर दर्जनों खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की और तिरंगा भी जलाया. इससे पहले इससे महीने की 18 तारीख को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं. कनाडा के पीएम ने वहां की संसद में बयान दिया था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था.
प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे लहराए. जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने दूतावास के बाहर तेज आवाज में खालिस्तान के समर्थन वाले गीत बजाये और नारे लगाये. उनमें से कुछ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कूड़े के डिब्बे में भारत का झंडा भी जलाया. रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह का विरोध प्रदर्शन टोरंटो में भी किया गया.
कनाडा स्थित सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी निज्जर की हत्या की सार्वजनिक जांच की मांग कर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन कनाडा के कई शहरों में खालिस्तान समर्थकों की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन की श्रृंखलाओं में से एक था.
सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व सिख संगठन ने पहले ही इस तरह के विरोध प्रदर्शन की चेतावनी जारी की थी और सतर्कता बरतने का आह्वान किया था. एक बयान में, विश्व सिख संगठन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह सिद्धू ने हरदीप सिंह निज्जर के हत्यारों को खोजने का आह्वान किया.