दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका: बार में गोलीबारी में 15 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में एक बार में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोग घायल हो गये हैं.

Etv Bharat14 dead after bar shootout in South Africa's Soweto
Etv Bharatदक्षिण अफ्रीका: बार में गोलीबारी में 14 लोगों की मौत

By

Published : Jul 10, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 7:17 AM IST

जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग के सोवेटो टाउनशिप स्थित एक बार में रविवार को हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. प्रांतीय पुलिस आयुक्त इलियास मावेला द्वारा घटना की पुष्टि के बाद मीडिया से बात करते हुए, दक्षिण अफ्रीका में गौतेंग प्रांत के प्रमुख डेविड मखुरा ने रविवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से पहले क्वाजुलु-नताल प्रांत के पीटरमारित्सबर्ग में शनिवार शाम को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गये थे.

रविवार की घटना में 15 लोगों की मौत हुई और शनिवार की घटना में चार लोगों की मौत हुई. पुलिस ने बताया कि वे उन रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं कि शनिवार देर रात एक मिनीबस टैक्सी में कुछ लोगों का एक समूह आया और उसने बार में कुछ संरक्षकों पर गोलीबारी की. पुलिस ने बताया कि घायलों को क्रिस हानी बरगवनथ अस्पताल ले जाया गया है. गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने कहा कि घटनास्थल पर मिले कारतूस के खोखों की संख्या से संकेत मिलता है कि ये लोगों का एक समूह था, जिन्होंने बार में गोलीबारी की.

मावेला ने बताया, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वहां मौजूद लोग यहां बार में जश्न मना रहे थे. उन्होंने कहा, अचानक इन लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी और बार से बाहर निकलने की कोशिश की. इस घटना के पीछे मकसद क्या है और इन लोगों को क्यों निशाना बनाया गया, इस बारे में फिलहाल हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, आप देख सकते हैं कि ‘हाई कैलिबर’ बन्दूक का इस्तेमाल किया गया है और अंधाधुंध गोलीबारी की गई. आप देख सकते हैं कि ये सभी लोग बार से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि जिस इलाके में गोलीबारी की घटना हुई वहां काफी अंधेरा था, जिसकी वजह से संदिग्धों की पहचान करने वाले लोगों को ढूंढने में मुश्किल हो रही है. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता कर्नल दिमाकात्सो सेलो ने कहा कि हमले में राइफल और नौ मिमी की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया. एक अन्य घटना में, शनिवार रात तटीय शहर पीटरमारित्जबर्ग में स्वीटवाटर्स टाउनशिप में एक बार में अज्ञात बंदूकधारियों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, दो लोग बार में घुस गये और गोलीबारी करने लगे, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आठ अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि मृतकों की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच थी और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सीलोन शिपिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व प्रमुख ने कहा : वर्तमान श्रीलंकाई संकट गृहयुद्ध से भी बदतर

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 11, 2022, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details