वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइेडन ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उन्होंने औपचारिक रूप से इस संबंध में आए न्योते को स्वीकार कर लिया है. व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया कि 19 सितंबर को लंदन में महारानी का अंतिम संस्कार होगा, जिसमें बाइडन प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ शामिल होंगे. इससे पहले, बाइडन ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमलों के बाद दिवंगत महारानी द्वारा अमेरिकियों को दिए संदेश को याद किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 9/11 हमले की बरसी पर महारानी द्वारा अमेरिकियों को दिए संदेश का जिक्र करते हुए कहा, दुख वह कीमत है, जो हम प्यार पाने के लिए चुकाते हैं.
बता दें, ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार 8 सितंबर को निधन (Queen Elizabeth II death) हो गया था. इससे पहले बकिंघम पैलेस ने जानकारी दी थी कि महारानी को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है. 96 साल की महारानी पिछले साल अक्टूबर से कई बार तबियत खराब होने के बाद उबर चुकी थीं, लेकिन इसके चलते उनके चलने और खड़े होने में दिक्कतें हो रही थी. हाल ही में महारानी एलिजाबेथ परिवार के साथ रहने के लिए स्कॉटलैंड गई थीं.