टोक्योःजापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आठ उपग्रहों को लेकर उड़ान भरने वाले एक रॉकेट को बुधवार को प्रक्षेपण के कुछ समय बाद ही गिराना पड़ा जिससे जापान का अंतरिक्ष मिशन फेल हो (Japanese space agency mission failed) गया. देश के रॉकेट प्रक्षेपण के 20 वर्षों के इतिहास में पहली बार इस विफल अभियान के तहत रॉकेट को नष्ट करने का निर्देश देना पड़ा. जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अध्यक्ष हिरोशी यामाकावा (Hiroshi Yamakawa) ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एप्सिलॉन 6 रॉकेट पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए सही स्थिति में नहीं था और दक्षिणी जापानी प्रान्त कागोशिमा में उचिनौरा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के सात मिनट से भी कम समय बाद इसकी उड़ान को रोकना पड़ा.
यामाकावा ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों और उपग्रहों के विकास में शामिल लोगों की 'उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए हम माफी मांगते हैं'. उन्होंने उड़ान के विफल होने के कारणों की जांच करने की बात कही है. जेएएक्सए अधिकारियों ने कहा कि रॉकेट के सुरक्षित उड़ान न भरने और निर्धारित कक्षा में प्रवेश करने में सक्षम न होने पर उसे नष्ट करने का निर्देश देना पड़ा. जेएएक्सए ने कहा कि रॉकेट और उपग्रह फिलीपींस के पूर्व में समुद्र में गिर गए. एजेंसी ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन की नाकामी के कारणों की जांच की जा रही है. एप्सिलॉन रॉकेट आठ उपग्रह के साथ उड़ान भर रहा था जिसमें से दो फुकुओका स्थित एक निजी कंपनी द्वारा विकसित किए गए थे.