माले:भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को मालदीव और श्रीलंका की पांच दिवसीय यात्रा के तहत माले पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 10 करोड़ डॉलर की जलवायु अनुकूलन परियोजन लागू करने के लिए मालदीव सरकार की प्रशंसा (Jaishankar praises Maldives)की. इसके साथ ही उन्होंने मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद को पड़ोसी देश को ऋण, अनुदान और विकास परियोजनाओं के जरिए भारत की ओर से सहयोग देने का वादा किया.
जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, 'मैं इस अवसर पर दोनों सरकारों (भारत और मालदीव) तथा मालदीव के लोगों की जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उनके प्रयासों और महत्वाकांक्षा के लिए तारीफ करना चाहूंगा. भारत, मालदीव के साथ अपनी क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार है. हम पहले ही 34 द्वीप समूहों पर पानी और सफाई की सुविधाओं के विकास में शामिल हैं.'