विंडहोक : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत और नामीबिया के बीच कई समझौते हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत-नामीबिया संयुक्त सहयोग आयोग ने ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, खाद्य सुरक्षा, डिजिटल, रक्षा और कला के क्षेत्र को लेकर एक रोडमैप तैयार किया है. विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि पहले भारत-नामीबिया संयुक्त सहयोग आयोग को समाप्त करने और उसके कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर करने की खुशी है. जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय विदेश मंत्री की नामीबिया की इस पहली यात्रा और हमारे संयुक्त आयोग की पहली बैठक की अध्यक्षता करने पर मुझे बहुत संतोष हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी का भविष्य स्वतंत्रता के लिए साझा संघर्ष से उत्पन्न अपार सद्भावना की दृढ़ नींव पर बना है. पिछले तीन दशकों में, इसने बढ़ती विकास साझेदारी, मजबूत क्षमता निर्माण, विस्तारित व्यापार और प्रारंभिक निवेश का रूप ले लिया है. जयशंकर ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और विद्युतीकरण से लेकर क्षेत्रों में भी हमारा सहयोग बढ़ा है. इसे बहुत उच्च स्तर पर ले जाना संयुक्त आयोग का उद्देश्य रहा है. वन्यजीव कूटनीति पर बोलते हुए, जयशंकर ने नामीबिया से भारत लाए गए चीतों के बारे में भी बात की.