दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Giorgia Meloni sperated from Andrea Giambruno: जानिए कौन हैं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर से अलग होने की बात कही है. मेलोनी ने इस बात का एलान सोशल मीडिया पर किया. बता दें, जॉर्जिया मेलोनी और उनके पार्टनर करीब दस साल से रिलेशनशिप में थे. (Italy prime minister Giorgia Meloni, Andrea Giambruno, Giorgia Meloni sperated from Andrea Giambruno)

Italian Prime Minister Georgia Meloni and Andrea Giambruno
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और एंड्रिया जियाम्ब्रुनो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 9:26 AM IST

नई दिल्ली: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को अपने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने का एलान किया. मेलोनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग दस वर्षों तक चला, समाप्त हो गया है. मैं उन्हें इन शानदार दस वर्षों के लिए धन्यवाद देती हूं, जो हमने साथ-साथ बिताए, उन कठिनाइयों के लिए जिनसे हम गुजरे, और मुझे अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज देने के लिए, जो कि हमारी बेटी जिनेवरा है.

बता दें, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने का एलान उस समय किया है, जब वे एक विवादित टिप्पणी कर रहे थे.

जानिए कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को तो सब लोग जानते हैं, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं उनके पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो की. बता दें, एंड्रिया जियाम्ब्रुनो पेशे से जर्नलिस्ट हैं और न्यूज प्रेजेंटर का काम करते हैं. जियाम्ब्रुनो का जन्म मिलान में सन 1981 में हुआ था. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एंड्रिया जियाम्ब्रुनो को मीडिया से जुड़े हुए करीब दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान से अपनी शिक्षा पूरी की है. पॉलिटिको न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात साल 2015 में हुई थी.

विवादों में छाए रहे एंड्रिया जियाम्ब्रुनो
मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं. इस साल के अगस्त में एंड्रिया जियाम्ब्रुनो ने रेप पीड़िता पर बयान देकर आफत मोल ले ली थी. उन्होंने रेप पीड़िता पर ही आरोप लगाया था. वहीं, पॉलिटिको की खबरों की मानें तो जियाम्ब्रुनो ने कहा था कि जब आप नशे में हैं और गानों पर थिरक रहे हैं तो ये आपका हक है, लेकिन होश में रहते हुए आप समझदारी की बात नहीं करते हैं तो आप बड़ी मुसीबत मोल ले सकते हैं. इस बयान को रेप से संबंधित माना गया था.

पढ़ें:Italy PM Giorgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने 10 साल पुराने साथी से हुईं अलग

वहीं, पिछले महीने सितंबर में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के बयान को लेकर आपत्ति की थी. उन्होंने कहा कि जियाम्ब्रुनो के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. ऐसे कई बयान हैं, जिनसे जियाम्ब्रुनो की छवि धूमिल होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details