नई दिल्ली: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को अपने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने का एलान किया. मेलोनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग दस वर्षों तक चला, समाप्त हो गया है. मैं उन्हें इन शानदार दस वर्षों के लिए धन्यवाद देती हूं, जो हमने साथ-साथ बिताए, उन कठिनाइयों के लिए जिनसे हम गुजरे, और मुझे अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज देने के लिए, जो कि हमारी बेटी जिनेवरा है.
बता दें, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने का एलान उस समय किया है, जब वे एक विवादित टिप्पणी कर रहे थे.
जानिए कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को तो सब लोग जानते हैं, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं उनके पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो की. बता दें, एंड्रिया जियाम्ब्रुनो पेशे से जर्नलिस्ट हैं और न्यूज प्रेजेंटर का काम करते हैं. जियाम्ब्रुनो का जन्म मिलान में सन 1981 में हुआ था. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एंड्रिया जियाम्ब्रुनो को मीडिया से जुड़े हुए करीब दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान से अपनी शिक्षा पूरी की है. पॉलिटिको न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात साल 2015 में हुई थी.