रोम: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने पत्रकार पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो गई हैं. शुक्रवार को मेलोनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए कहा कि वह अपने पत्रकार साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो गई हैं. कुछ समय से हमारे रास्ते एक दूसरे से अलग हो गए हैं, और इसे स्वीकार करने का वक्त आ गया है.
बता दें, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और उनके साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो दोनों एक दूसरे से शादी नहीं किए हैं लेकिन वे लंबे समय से पार्टनर हैं. उनकी एक सात साल की बेटी भी है. प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मुझे अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज मिल गई है जो कि हमारी बेटी जिनेव्रा है. 'मैं एक साथ बिताए शानदार वर्षों के लिए उनका धन्यवाद करना चाहती हूं, इस दौरान जिन कठिनाइयों से हम गुजरे, उसमें साथ रहने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.