दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Italy PM Giorgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने 10 साल पुराने साथी से हुईं अलग - प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी

प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और उनके साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो दोनों एक दूसरे से 10 साल बाद हुए अलग (Italy Prime Minister Giorgia Meloni, Journalist partner Andrea Giambruno, separated after 10 years

Etv Bharat
प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और उनके साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो

By ANI

Published : Oct 20, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 4:34 PM IST

रोम: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने पत्रकार पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो गई हैं. शुक्रवार को मेलोनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए कहा कि वह अपने पत्रकार साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग हो गई हैं. कुछ समय से हमारे रास्ते एक दूसरे से अलग हो गए हैं, और इसे स्वीकार करने का वक्त आ गया है.

बता दें, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और उनके साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो दोनों एक दूसरे से शादी नहीं किए हैं लेकिन वे लंबे समय से पार्टनर हैं. उनकी एक सात साल की बेटी भी है. प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मुझे अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज मिल गई है जो कि हमारी बेटी जिनेव्रा है. 'मैं एक साथ बिताए शानदार वर्षों के लिए उनका धन्यवाद करना चाहती हूं, इस दौरान जिन कठिनाइयों से हम गुजरे, उसमें साथ रहने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.

बता दें, एंड्रिया जियाम्ब्रुनो मीडिया सेट की ओर से प्रसारित एक न्यूज प्रोग्राम के एंकर हैं, इस हफ्ता के दो दिनों में एक दुसरे मीडियासेट शो ने एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के कार्यक्रम के ऑफ-एयर अंश ब्राडकास्ट किए, जिसमें उन्हें गंदी भाषा का उपयोग करते हुए देखा गया. वे उस वीडियों किल्प में उससे कहते नजर आ रहें थे कि मैं तुमसे पहले क्यों नहीं मिला. वहीं, गुरुवार को प्रसारित दूसरी रिकॉर्डिंग में एंड्रिया जियाम्ब्रुनो को एक अफेयर के बारे में महिला सहकर्मियों से यह कहते हुए सुना गया है कि यदि वे ग्रुप सेक्स में भाग लेती हैं तो वे उनके लिए काम कर सकती हैं. बता दें जियाम्ब्रुनो के इस ऑफ-एयर प्रसारित अंश की वजह को दोनों के अलगाव का कारण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

धुर दक्षिणपंथी नेता जॉर्जिया मेलोनी ने इटली के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

Last Updated : Oct 20, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details