यरुशलम : इजराइली सैनिकों ने बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक (West Bank) में झड़प के दौरान एक फलस्तीनी चरमपंथी को मार गिराया. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. हिंसा तब भड़की जब तुबास शहर के पास स्थित शरणार्थी शिविर में गिरफ्तारी के लिए इजराइल ने छापेमारी की कार्रवाई की. इजराइली सेना ने कहा कि उसने फलस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ महीनों से चल रही कार्रवाई के तहत पूरे वेस्ट बैंक में छापे मारे. उन्होंने दावा किया कि उत्तरी वेस्ट बैंक स्थित फारा शरणार्थी शिविर में वांछित की गिरफ्तारी के दौरान सैनिकों पर गोलीबारी की गई.
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Health Ministry) ने बताया कि सीने में गोली लगने की वजह से 21 वर्षीय यूनिस घस्सान तायेह नामक युवक की मौत हो गई. इजराइली सेना ने दावा किया कि तायेह सैनिकों पर बम से हमला कर रहा था, इसलिए उसे गोली मारी गई. फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह ने एक बयान जारी कर दावा किया कि तायेह 'हमारे शहीदों' में से एक है.