दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यरुशलम के एक पवित्र स्थल पर पथराव कर रहे लोगों से इजराइली पुलिस की झड़प - यरुशलम एक पवित्र स्थल पर पथराव

यरुशलम के एक प्रमुख पवित्र स्थल पर शुक्रवार को पथराव करने वाले फलस्तीनियों से इजराइली पुलिस की झड़प हुई. हाल के हफ्तों में इस इलाके में झड़प की कई घटनाएं हुई हैं.

Israeli police clash with stone-pelting people at a holy site in Jerusalem
यरुशलम के एक पवित्र स्थल पर पथराव कर रहे लोगों से इजराइली पुलिस की झड़प

By

Published : Apr 29, 2022, 1:14 PM IST

यरुशलम: यरुशलम के एक प्रमुख पवित्र स्थल पर शुक्रवार को पथराव करने वाले फलस्तीनियों से इजराइली पुलिस की झड़प हुई जिस दौरान पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं. हाल के हफ्तों में इस इलाके में झड़प की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस का कहना है कि अल-अक्सा मस्जिद परिसर के अंदर फलस्तीनियों ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले गेट की ओर पत्थर और आतिशबाजी फेंकना शुरू कर दिया. यह गेट ‘वेस्टर्न वॉल’ की ओर जाता है, जहां यहूदी प्रार्थना कर सकते हैं.

इसके बाद पुलिस परिसर की ओर बढ़ी और रबर की गोलियां चलाईं. यह हिंसक झड़प करीब एक घंटे तक चली और परिसर में मौजूद अन्य फलस्तीनियों द्वारा पथराव कर रहे लोगों को समझाने तथा पुलिस को पीछे हटने के लिये मनाने के बाद थमी. फलस्तीनी रेड क्रिसेंट आपातकालीन सेवा ने कहा कि 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 22 को स्थानीय अस्पतालों में इलाज की आवश्यकता है. उसने कहा कि इजराइली बलों ने संघर्ष के दौरान राहतकर्मियों को पहले परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया और एक चिकित्सक को पुलिस ने पीटा.

ये भी पढ़ें- शी जिनपिंग का तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनना तय, महज औपचारिकता शेष

पुलिस ने तत्काल प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन बाद में एक बयान में कहा कि उसने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. इसे एक पहाड़ी पर बनाया गया है जो यहूदियों के लिये सबसे पवित्र स्थल है जो इसे ‘टेंपल माउंट’ कहते हैं. यह इजराइल और फलस्तीन के बीच लंबे समय से संघर्ष का केंद्र रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details