दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Israeli military preparing ground assault: इजराइली सेना की जमीनी हमले की तैयारी, मारा गया हमास नौसेना का बड़ा अधिकारी - इजराइल हमास आतंकवादियों के बीच संघर्ष

इजरायली सेना का हमास (Israel Hamas war entered its sixth day ) पर हवाई हमला जारी है, लेकिन अब जमीनी हमले की भी तैयारी की जा रही है. वहीं, इस संघर्ष के बीच हमास नौसेना के बड़े अधिकारी के मारे जाने का दावा किया गया (IDF targeted Hamas naval forces official Abu Shamala) है.

Israeli military preparing ground assault no decision has been made
इजराइली सेना जमीनी हमले की तैयारी कर रही है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 12:45 PM IST

यरूशलम: इजराइल और हमास आतंकवादियों के बीच संघर्ष छठे दिन बृहस्पतिवार को भी हमले जारी हैं. इजराइली सेना गाजा पट्टी में जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है, लेकिन देश के राजनीतिक नेताओं ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है. इससे पहले इजराइली सेना ने गाजा में हमास के महत्वपूर्ण ठिकानों पर कब्जा करने का दावा किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना का कहना है कि वह गाजा में जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है. हालांकि इसके लिए देश के नेताओं को फैसला लेना है. लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा कि यदि इस दिशा में निर्णय लिया गया तो सेनाएं जमीनी युद्धाभ्यास की तैयारी कर रही हैं. इजराइल ने लगभग 360,000 सैन्य रिजर्व बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास की खूनी, व्यापक घुसपैठ के लिए अभूतपूर्व प्रतिक्रिया की धमकी दी है. शनिवार को हुए हमले के बाद से वह गाजा पर तेज हवाई हमले कर रहा है, क्योंकि आतंकवादियों ने इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे हैं.

हमास के वरिष्ठ अधिकारी की मौत का दावा: इजराइल रक्षा बलों का कहना है कि गाजा पट्टी पर रात भर हमले किए गए. इस दौरान हमास नौसेना बल का अधिकारी मारा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार रात गाजा पट्टी पर हवाई हमले में हमास नौसेना बल के एक वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अबू शमाला को मार गिराया गया. आईडीएफ ने उसके घर पर हमला किया. आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए और हमास की विशिष्ट लड़ाकू इकाई नखबा को नेश्तनाबूत कर दिया. उसने शनिवार को गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर घुसपैठ का नेतृत्व किया था.

ये भी पढ़ें- Antony Blinken departs for Israel: एंटनी ब्लिंकन इजराइल के लिए रवाना हुए, कहा इजराइल को अमेरिका का समर्थन है

इजरायल वायु सेना के अनुसार नखबा बल में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुने गए आतंकवादी शामिल है जिसका मिशन बड़े हमले को अंजाम देना है. इजरायली वायु सेना ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपडेट करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को वायु सेना ने हमास के कमांडो बल को नुकसान पहुंचाना जारी रखने के उद्देश्य से ट्री एटैक (tree attacks) किया. आज आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि इजराइली वायुसेना गाजा के विभिन्न इलाकों में कई लक्ष्यों पर हमला कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details